न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 26 अक्टूबर। पुलिस थाना बैजनाथ के अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला ने स्थानीय बाजार के एक दुकानदार पर जबरन यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। घटना शनिवार पूर्वाह्न 11ः00 बजे के आसपास की बताई जी रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग महिला बदहवास हालत में चौबीन चौक की तरफ से शिव मंदिर परिसर में पहुंची थी। वहां मौजूद कुछ लड़कियों ने बुजुर्ग की हालत को देखकर उसे संभाला और अपने साथ बैठाकर उससे पूछताछ कर रहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने घटना की बारे में पुलिस को भी सूचित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद दोपहर करीब 12:50 बजे पर गश्त करती हुई पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बुजुर्ग महिला ने बैजनाथ बस अड्डे के समीपवर्ती क्षेत्र के एक दुकानदार पर उसकी दुकान में जबरन गलत काम करने के आरोप लगाए। महिला की शिनाख्त पर पुलिस ने दुकान और आरोपी की पहचान की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता के चलते पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। इसके बाद फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक लैब धर्मशाला के विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि पीड़िता के बयान और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों की पुष्टि के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बैजनाथ बाजार में दिन भर यह घटना लोगों के मध्य चर्चा का विषय बनी रही।
