न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 05 अक्टूबर। कुल्लू के एसडीएम रहे विकास शुक्ला पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला पर अब एसडीएम ने ही मामला दर्ज करवाया है। पुलिस थाना कुल्लू में दर्ज एफआईआर के अनुसार, महिला पर बिना अनुमति सरकारी निवास में घुसने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
मामला कुछ दिन पहले का है, जब महिला एसडीएम के निवास स्थान पर बिना अनुमति पहुंच गई थी। वहां उसने कथित रूप से मारपीट की और अधिकारियों के साथ बदसलूकी भी की। इस घटना के बाद एसडीएम विकास शुक्ला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ BNS की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसडीएम ने आरोप लगाया है कि महिला ने जबरदस्ती सरकारी निवास में प्रवेश किया, झगड़ा किया और गंभीर आरोप लगाए।
पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
