न्यूज अपडेट्स 
सोलन, 10 अक्तूबर। दाड़लाघाट में 4 अक्तूबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई नारेबाजी के मामले में सोलन पुलिस ने जांच में अहम खुलासा किया है। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण के पीछे बिलासपुर जिले के एक 22 वर्षीय युवक विनोद को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस के अनुसार, विनोद एक दुग्ध उत्पादक है और वह कामधेनु सोसाइटी से नाराज था। इसी नाराजगी के चलते उसने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करवाई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया।
जांच के दौरान सामने आया कि विनोद ने खुद यह वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया था। इस मामले को लेकर पहले पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन अब सोलन पुलिस ने तह तक पहुंचते हुए युवक की पहचान कर ली है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह ने स्वयं इस मामले की जांच की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रकरण में किसी भी छात्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तथ्यों और सबूतों के आधार पर पूरी जांच की है, और इसमें सामने आए व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 4 अक्तूबर को सीएम के दाड़लाघाट आगमन के दौरान हुई नारेबाजी को लेकर प्रदेशभर में विवाद खड़ा हो गया था। अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी, जिसके पीछे व्यक्तिगत नाराजगी कारण रही।
