न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 10 अक्टूबर। झंडूता के भल्लू क्षेत्र में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ा कदम उठाया है। एसडीएम झंडूता अर्शिया शर्मा ने घुमारवीं-बरठीं-शहतलाई सड़क मार्ग को अगले 15 दिनों तक शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह फैसला लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्र में हो रहे मरम्मत और सुरक्षा कार्यों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
एसडीएम अर्शिया शर्मा ने बताया कि यह आदेश एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग (PWD) को जारी किए गए हैं। इस अवधि के दौरान सुनहनी पेट्रोल पंप से लेकर झंडूता के भड़ोलीकलां नज़दीक मांडवा तक का मार्ग बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सड़क पर पुलिस बल, PWD के कर्मचारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे ताकि निर्माण कार्य सुचारु रूप से पूरा हो सके और लोगों को असुविधा न झेलनी पड़े। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आवश्यकता हुई तो सड़क को कुछ और समय तक भी बंद रखा जा सकता है।
गौरतलब है कि झंडूता के भल्लू पुल के पास मंगलवार शाम हुए भूस्खलन में बस दब जाने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है।
