न्यूज अपडेट्स 
ऊना, 10 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हरोली–ऊना–शिमला के बीच बस सेवा शुरू की जा रही है। इस नई बस सेवा का शुभारंभ 11 अक्टूबर 2025 को शाम 4:50 बजे हराेली बस स्टैंड से किया जाएगा। इसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे।
यह बस सेवा हरोली से शिमला के लिए ऊना–नंगल–किरतपुर (फोरलेन)–मंडी–भराड़ी–बिलासपुर–एम्स–भराड़ीघाट–दाडलाघाट–शालाघाट होते हुए चलेगी। बस शाम 5:00 बजे हराेली से और 5:20 बजे ऊना से प्रस्थान करेगी, जबकि शिमला से सुबह 4:50 बजे हरोली के लिए वापसी सेवा चलेगी।
नई बस सेवा के शुरू होने से हराेली व ऊना क्षेत्र के लोगों को एम्स बिलासपुर, शिमला तथा रास्ते के अन्य कस्बों तक यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। यह सेवा प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संस्थानों तक बेहतर संपर्क स्थापित करेगी।
परिवहन विभाग के अनुसार यह बस सेवा जिला ऊना एवं पंजाब के कर्मचारियों, विद्यार्थियों, उद्यमियों और कारोबारियों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी। बस के शालाघाट से अर्की जाने वाले यात्रियों को भी एक नया छोटा वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा।
एचआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि हरोली से शिमला का सफर इस नई बस सेवा से लगभग 5 से 6 घंटे में पूरा हो सकेगा।
