न्यूज अपडेट्स
बद्दी, 17 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बद्दी क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 10.330 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जो दोनों बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भटोली इलाके में कैंपस शूज कंपनी के पास नशे का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और बिहार के बेगूसराय निवासी मुसम्मी कुमार सोनू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसने यह गांजा राहुल गुप्ता नामक व्यक्ति को बेचा है।
इसके बाद पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए गुल्लरवाला क्षेत्र में राहुल गुप्ता को भी हिरासत में लिया। राहुल जय मां दुर्गा ढाबा चलाता है और बिहार के सारन जिले का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लक्ष्मी नारायण कॉलोनी, वार्ड नंबर 7 में स्थित दुकान से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। पुलिस के अनुसार, आरोपित यह गांजा बिहार से लेकर आए थे और स्थानीय स्तर पर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बरामद नशे को सबूत के तौर पर सील कर सुरक्षित रख लिया है। दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ जारी है।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। टीम ने दोनों आरोपितों की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी हुई थी। सही समय पर की गई कार्रवाई से पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की नशा विरोधी मुहिम का हिस्सा है।
थाना बद्दी में दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि गांजा बिहार से हिमाचल कैसे लाया गया और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। आरोपितों के मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
