न्यूज अपडेट्स
ऊना, 17 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में यातायात नियमों की अनदेखी चार युवकों को भारी पड़ गई। एक ही मोटरसाइकिल पर चार लोगों के सवार होकर घूमने का नतीजा यह हुआ कि पुलिस ने उनका मोटा चालान काट दिया और मामला न्यायालय में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के तहत आते भंजाल क्षेत्र में यातायात पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर जांच अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने एक बाइक को देखा, जिस पर चार युवक सवार थे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने तुरंत पीछा कर कुछ दूरी पर ही उन्हें रोक लिया।
जांच में सामने आया कि न तो बाइक चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही उसने हेलमेट पहना हुआ था। इसके अलावा बाइक पर तीन अतिरिक्त सवारियां बैठी थीं, जो कि यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन है। पुलिस ने मौके पर ही 9,000 रुपये का चालान काटा और पूरा मामला न्यायालय में भेज दिया।
यातायात प्रभारी अंब यशपाल ने बताया कि, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए वाहन चालक हमेशा हेलमेट पहनें, अपने दस्तावेज पूरे रखें और तय संख्या से अधिक लोगों को सवारी न कराएं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति लापरवाही से वाहन चलाता है या ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करता है तो पुलिस कठोर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।
