न्यूज अपडेट्स
शिमला, 04 अक्तूबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज सोलन जिले की अर्की विधानसभा क्षेत्र से दूध प्रोत्साहन योजना और परिवहन अनुदान योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 8000 किसानों को 3.04 करोड़ रुपये वितरित किए गए, जिससे उन्हें सालाना 18.24 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ मिलेगा।
दाड़लाघाट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि दूध प्रोत्साहन योजना के तहत सोलन की दो निजी दूध समितियों – गौ अमृत समिति पपलोटा और अमृत धारा समिति दाड़लाघाट, तथा बिलासपुर की दो समितियों – कामधेनु और केहलूर दूध समिति से जुड़े किसानों को जुलाई और अगस्त माह के लिए 1.45 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में प्रदान किए गए। इसके अलावा, परिवहन अनुदान के रूप में 1.59 करोड़ रुपये भी वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने परिवहन अनुदान को 1.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति लीटर कर दिया है, जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत आठ स्वयं सहायता समूहों को 28.80 लाख रुपये और कामधेनु हितकारी मंच नम्होल के 10 प्रगतिशील दूध उत्पादकों को 34.20 लाख रुपये प्रदान किए। ट्रक ऑपरेटरों की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च की गई।
श्री सुक्खू ने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां गाय का दूध 51 रुपये और भैंस का दूध 61 रुपये प्रति लीटर की दर से प्रदेश दूध संघ के माध्यम से खरीदा जा रहा है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार ने उनसे किए सभी वायदे निभाए हैं।
विधायक संजय अवस्थी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को योजना का केंद्र बनाने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि दूध के अलावा मक्की, गेहूं, जौ और कच्ची हल्दी को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है।
इस अवसर पर वन मंडल कुनिहार ने मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष में 1 लाख रुपये, जबकि रिटायर्ड डीएसपी शकुंतला शर्मा ने 51 हजार रुपये का योगदान दिया। मुख्यमंत्री का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, विधायक राम कुमार चौधरी, जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा, मिल्कफैड के चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर, वूल फेडरेशन के चेयरमैन मनोज ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
