शिकायत के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2.45 बजे हुई। एक आइसक्रीम विक्रेता दुकान पर आया और बच्ची को जबरदस्ती आइसक्रीम के ठेले के पास ये कहते हुए ले गया कि उसे वो आईसक्रिम खिलाएगा। दुकान पर ग्राहक होने के कारण मां पहले उन्हें सामान दे रही थी।
बाद में जब वह बेटी को देखने ठेले के पास गई, तो उसने देखा कि आइसक्रीम विक्रेता अपनी पैंट खोलकर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। मां की आवाज सुनकर आरोपी तुरंत नीचे उतरा और अपनी पैंट पहनने लगा। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 62 और पोक्सो अधिनियम की धारा 08 के तहत मामला दर्ज किया है।
डीएसपी नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
