न्यूज अपडेट्स
घुमारवीं (बिलासपुर), 04 अक्तूबर। तकनीकी शिक्षा, नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने शनिवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के औहर में 10.25 लाख रुपये की लागत से निर्मित ‘वास्तविक समय पेयजल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली’ का लोकार्पण किया। इस आधुनिक प्याऊ का जल स्रोत पवित्र रूकमणी कुंड की जलधारा से लाया गया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल जल संरक्षण और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति की दिशा में प्रदेश सरकार का एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि जब तक जल सुरक्षित रहेगा, तभी भविष्य सुरक्षित रहेगा।
बोतलबंद पानी से भी शुद्ध
मंत्री धर्माणी ने बताया कि इस प्रणाली में लगाए गए पराबैंगनी (यूवी) सिस्टम से पानी वैज्ञानिक तरीके से शुद्ध किया जाता है। यह पानी बोतलबंद पानी से भी अधिक शुद्ध है और इसकी गुणवत्ता की जानकारी वास्तविक समय में स्क्रीन पर उपलब्ध रहती है। अभी दर्ज आंकड़ों के अनुसार पानी का पीएच स्तर 7.28, टीडीएस 210 पीपीएम, टर्बिडिटी 0.00 एनटीयू, टीएसएस 0.00 पीपीएम और क्लोरीन स्तर 0.00 पीपीएम है, जो पानी की उच्च गुणवत्ता को दर्शाता है।
रूकमणी कुंड – आस्था और संस्कृति का प्रतीक
उन्होंने कहा कि रूकमणी कुंड केवल जलस्रोत नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और धार्मिक विश्वास का प्रतीक है। यह स्थल बिलासपुर की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता का जीवंत उदाहरण है। यहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।
पर्यटन विकास की योजनाएं
राजेश धर्माणी ने बताया कि औहर क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से विशाल पर्यटन परिसर विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा यहां नया पुलिस थाना, माउंटेन बाइकर्स के लिए सुविधाएं, हिमुडा का विश्राम गृह और भविष्य में हेलीपोर्ट भी प्रस्तावित है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और यह क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान हासिल करेगा।
जल संरक्षण का आह्वान
मंत्री ने कहा कि यह प्याऊ केवल प्यास बुझाने का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। उन्होंने जनता से जल संरक्षण को जिम्मेदारी समझकर आने वाली पीढ़ियों के लिए जल स्रोतों की रक्षा करने का आह्वान किया।
इस मौके पर जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
