न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 12 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है और प्रदेश पुलिस नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में नूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने कंडवाल में नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार से 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामद की है। इस दौरान कार सवार तीन युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नूरपुर पुलिस टीम ने बीते दिन कंडवाल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार (नंबर T1025-HP-1132L) को जांच के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार सवार तीनों युवक घबरा गए, जिसके चलते पुलिस को उन पर शक हुआ। तलाशी लेने पर कार से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस ने कार समेत खेप को जब्त कर लिया है और यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने नई कार खरीदने के लिए पैसे कहां से जुटाए।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान अनु कुमार निवासी गांव त्ररेला, सुरेश कुमार निवासी गांव द्रोण और राम लाल निवासी गांव द्रोण (सभी मंडी जिले से) के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
एसपी अशोक रत्न ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और नशा तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक नूरपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 74 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने इन मामलों में हेरोइन (चिट्टा) के 1 किलो 530.69 ग्राम, चरस के 23 किलो 154 ग्राम, चूरा-पोस्त (भुक्की) के 23 किलो 570 ग्राम और 1 करोड़ 27 लाख 31 हजार 400 रुपये की नकदी बरामद की है।
इसके अलावा पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़ी 24 करोड़ 68 लाख 94 हजार 841 रुपये की चल-अचल संपत्ति भी सीज की है। इस साल अब तक नूरपुर पुलिस ने कुल 132 लोगों को नशा तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किया है, जिनमें 112 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। नूरपुर पुलिस का कहना है कि प्रदेश में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान और सख्त बनाया जाएगा।
