न्यूज अपडेट्स
सोलन, 03 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस की सख्ती और लगातार कार्रवाई के बावजूद माइनिंग माफिया खुलेआम दबंगई दिखा रहे हैं। ताजा मामला गुरुवार देर रात पुलिस थाना मानपुरा के तहत गुरुद्वारा मानपुरा के पास सामने आया, जहां खनन माफिया ने पुलिस गश्ती टीम की कार्रवाई को चुनौती दे डाली।
पुलिस टीम ने गश्त के दौरान हाईवे पर बिना नंबर प्लेट के एक टिप्पर को रोका। जांच में उसमें अवैध खनन सामग्री भरी मिली। चालक की पहचान मदन लाल उर्फ मनीष, निवासी हाडाखुंडी (बद्दी) के रूप में हुई। पुलिस ने टिप्पर को जब्त करने और थाना ले जाने की प्रक्रिया शुरू की तथा होमगार्ड जवान लक्ष्मी चंद को चालक के साथ भेजा।
लेकिन चालक अचानक गाड़ी को तेज रफ्तार से भगा ले गया और थाना मानपुरा की बजाय अपने गांव की ओर मोड़ लिया। पीछा कर रही पुलिस टीम को रोकने के लिए उसने खतरनाक तरीका अपनाया—टिप्पर का जैक उठाकर लोड किया खनन सामग्री बीच सड़क पर गिराना शुरू कर दिया। इससे न सिर्फ पुलिस वाहन बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई।
आरोपी ने जवान लक्ष्मी चंद को धमकाया और कुछ दूरी पर उतारकर फरार हो गया। सौभाग्य से जवान सुरक्षित रहा, लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाही से किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च अभियान छेड़ा, लेकिन टिप्पर चालक वाहन को किसी और दिशा में भगा ले गया। आरोपी की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब अवैध खनन माफिया ने पुलिस को इस तरह चुनौती दी हो। कई बार पुलिस कर्मियों पर हमले, अगवा करने और धमकाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह घटना एक बार फिर प्रशासन और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनकर सामने आई है।
उधर, थाना मानपुरा पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अवैध खनन, सरकारी काम में बाधा, सरकारी कर्मी को बंधक बनाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया जाएगा।
