न्यूज अपडेट्स
चुराह, 03 अक्टूबर। चांजू–नकरोड़ मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चांजू से चम्बा की ओर जा रही बिट्टू बस खल्ली के पास अचानक सड़क धंसने से आधी लटक गई। स्थिति बेहद खतरनाक बन गई, लेकिन चालक की सूझबूझ और यात्रियों की सतर्कता से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, वीरवार रात हुई हल्की बारिश के चलते सड़क किनारे की मिट्टी खिसक गई थी और सड़क का हिस्सा बैठ गया। इसी दौरान जब बस वहां से गुज़र रही थी, तो उसका पिछला हिस्सा खाई की ओर झुक गया। बस में सवार यात्री घबराकर तुरंत बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। गनीमत यह रही कि बस पूरी तरह खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
ग्रामवासियों ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है और कई स्थानों पर धंसने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग केवल कागजों में मरम्मत दिखाता है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता।
स्थानीय जनता ने प्रशासन और विभाग से मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत करवाई जाए और नियमित निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में जानलेवा हादसों से बचा जा सके।
