न्यूज अपडेट्स
सोलन, 06 अक्टूबर। मुख्यमंत्री के दाड़लाघाट दौरे के दौरान नारेबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये लोग कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं थे, बावजूद इसके उन्होंने आयोजन स्थल पर पहुंचकर हंगामा किया और नारेबाजी शुरू कर दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के दाड़लाघाट आगमन पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। बावजूद इसके कुछ लोगों ने बिना अनुमति के कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, और जल्द ही सभी आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
