न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 06 अक्टूबर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में कार्यरत एक एमबीबीएस प्रशिक्षु डॉक्टर ने उत्तर प्रदेश के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रशिक्षु ने इस संबंध में बिलासपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता और आरोपी युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रशिक्षु डॉक्टर के अनुसार, 16 सितंबर को युवक ने उसे चंडीगढ़ बुलाया और वहां एक होटल में कमरा बुक किया हुआ था। मुलाकात के दौरान युवक ने शादी का वादा किया, लेकिन इसी बहाने उसने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद युवक ने उससे संपर्क तोड़ लिया और शादी से मुकर गया। इसके बाद प्रशिक्षु डॉक्टर ने बिलासपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत की जांच जारी है और आरोपी को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।
