न्यूज अपडेट्स
शिमला, 22 अक्टूबर। राजधानी शिमला में ऑनलाइन लोन के नाम पर अजीबो-गरीब धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिले के शोघी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते में बिना किसी आवेदन या अनुमति के कुछ ही सेकेंड में 6 लाख 40 हजार रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर कर दी गई। महिला ने जब इस संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जानकारी देखी तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
यह मामला जबलपुर, मध्य प्रदेश निवासी पायल बसु की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जो इन दिनों शिमला जिले के शोघी में रह रही हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 अक्तूबर को उनके खाते में अचानक तीन अलग-अलग लोन की रकम आई एक लाख 50 हजार रुपये, दो लाख 40 हजार चार सौ उन्नीस रुपये और दो लाख 50 हजार रुपये।
पायल बसु का कहना है कि उन्होंने किसी भी लोन के लिए न तो आवेदन किया था और न ही किसी को इसकी अनुमति दी थी। उन्हें आशंका है कि किसी ने उनकी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी का दुरुपयोग कर साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना बालूगंज में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस बैंक रिकॉर्ड, डिजिटल ट्रांजैक्शन और लोन प्रोसेसिंग से जुड़ी जानकारी की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह राशि किस स्रोत से आई और इसके पीछे कौन लोग हैं।
पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की तुरंत सूचना साइबर क्राइम हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में देने की अपील की है।
