न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 अक्टूबर। बिलासपुर के कुनाला के पास कल रात सड़क किनारे एक तनावपूर्ण घटना हुई। बताया गया है कि कुछ युवक थे जिनसे एक ऑटो पलट गया और उनके साथ एक जीप भी मौजूद थी। इसी कारण HRTC बस को वहां रुकना पड़ा, जिसके बाद मौके पर मौजूद युवकों ने बस के ड्राइवर से झगड़ा शुरू कर दिया।
घटना के बाद उन्होंने बस पर पत्थर फेंककर शीशा तोड़ दिया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वातावरण भयपूर्ण बन गया। मौके पर एक महिला भी उनके साथ मौजूद थी। घटना के बाद सभी आरोपी जीप में सवार होकर बिलासपुर की ओर भाग गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि इन युवकों के मुंह से शराब की कोई बदबू नहीं आ रही थी, लेकिन उनकी हालत नशे में होने जैसी लग रही थी। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
