न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 03 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बड़सर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शादी समारोह के दौरान हुए कथित झगड़े में स्थानीय विधायक सहित छह लोगों पर मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगे हैं। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायतकर्ता टिक्कर ब्राह्मणा निवासी सतपाल ने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर को बुम्बलु गांव में आयोजित विवाह समारोह के दौरान उनके साथ बिना किसी उकसावे के झगड़ा किया गया और मारपीट की गई। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस घटनाक्रम में विधायक के साथ-साथ रमेश चंद उर्फ मिंटू, अनुपम शर्मा, मनोज कुमार, जगदीश और पूर्ण बहादुर शामिल थे। हालांकि, पीड़ित ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया है।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। आरोपित व्यक्तियों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी पक्षों को सुनने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
विधायक लखनपाल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसे विपक्षी ताकतों की साज़िश बताया।
इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। विरोधी दलों ने इसे सत्ता पक्ष की दबंगई करार देते हुए आलोचना शुरू कर दी है, वहीं समर्थक इसे साजिश बताकर विधायक के पक्ष में उतर आए हैं। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हुई हैं।
