न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 10 अक्तूबर। झंडूता-दोकड़ू-नाहरल सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक निजी बस हादसे से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार, झंडूता से नाहरल जा रही बस जब सड़क पर पड़े गहरे गड्ढों से गुजर रही थी, तो चालक ने किसी तरह बस को नियंत्रित करते हुए पलटने से बचा लिया। बस खेतों की ओर झुक गई थी, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह पड़े गड्ढे आए दिन वाहनों के लिए खतरा बने हुए हैं। ग्रामीणों ने विभाग से सड़क की जल्द मरम्मत की मांग की है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
घटना की जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग झंडूता की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की। विभाग ने जेसीबी मशीन लगाकर गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया।
लोक निर्माण विभाग झंडूता के अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा ने बताया कि झंडूता-नाहरल मार्ग पर पड़े गड्ढों को जेसीबी की मदद से भरवा दिया गया है।
