न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 अक्तूबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बिलासपुर डिपो की बसों की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। अब यात्रियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए निगम की स्थिति को उजागर करना शुरू कर दिया है।
दीवाली के अवसर पर निगम की ओर से हिमाचल के विभिन्न जिलों से स्पेशल बसें चलाई गईं। बिलासपुर डिपो ने भी कई रूटों पर विशेष सेवाएं दीं, लेकिन यात्रियों ने इन बसों की दयनीय स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “दीवाली तो चली गई, लेकिन HRTC का स्पेशल किराया अब तक जारी है।” यात्री ने बताया कि जिस बस में वह चंडीगढ़ से घुमारवीं आया, उसमें सीटें फटी हुई थीं और बस की हालत ऐसी थी मानो इसे वर्षों बाद सड़क पर उतारा गया हो।
यात्री ने किराए में असमानता का भी मुद्दा उठाया। उसके अनुसार, चंडीगढ़ से घुमारवीं तक का किराया ₹252 था, जबकि वापसी में घुमारवीं से चंडीगढ़ के लिए ₹294 वसूले गए। यात्रियों का कहना है कि बसों की हालत इतनी खराब है कि उनमें बैठने से भी डर लगता है।
स्थानीय लोगों ने निगम प्रबंधन से मांग की है कि बसों की नियमित मरम्मत व सफाई की व्यवस्था की जाए, ताकि यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकें।
