न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 27 अक्तूबर। भराड़ी पुल से गोविंद सागर झील में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान अंबोटा (जिला हमीरपुर) निवासी राजीव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की टीम ने कई घंटों की तलाश के बाद युवक का शव झील से बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह भराड़ी पुल से एक व्यक्ति ने झील में छलांग लगा दी थी। मौके से एक मोटरसाइकिल करीब 200 फीट पीछे खड़ी मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने पहचान प्रक्रिया शुरू की।
परिजनों के अनुसार, राजीव पहले बद्दी में नौकरी करता था, लेकिन करीब पाँच महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। तब से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शनिवार को वह घर से यह कहकर निकला था कि वह बद्दी जाकर अपना सामान लेने जा रहा है, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच जारी है।
