न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 26 अक्टूबर। घुमारवीं पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 57.3 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) तस्करी मामले से जुड़े चौथे आरोपी राकेश उर्फ सोनू, निवासी कुठेड़ा, को गिरफ्तार किया है।
मामला 12 अक्टूबर का है, जब पुलिस ने पनोह–हरलोग लिंक रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक से 57.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। उस समय बाइक सवार दो युवकों आशीष ठाकुर उर्फ हैप्पी (30), निवासी जोल पलाखी डाकघर कुठेड़ा, और पाल सिंह (30), निवासी चलग (डा. भुलस्वाय), तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था।
पूछताछ के दौरान तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आए। इसके आधार पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत मुख्य आरोपी भूपेंद्र, निवासी फिरोजपुर (पंजाब), को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। अब चौथे आरोपी राकेश उर्फ सोनू की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इस गिरोह की कमर तोड़ दी है।
डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राकेश उर्फ सोनू के खिलाफ यह आठवां आपराधिक मामला है। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
