न्यूज अपडेट्स
शिमला, 26 अक्टूबर। भजन “मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी” से मशहूर हुए हिमाचली सिंगर हंसराज रघुवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह भजन नहीं बल्कि धमकी और फिरौती है। सिंगर से 15 लाख रुपये की मांग और जान से मारने की धमकी दी गई है।
आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा बताया है। हंसराज के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड विजय कटारिया ने मोहाली के जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला राहुल कुमार नागड़े है। पुलिस ने BNS की धारा 296, 351(2), 308(5) और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत के मुताबिक, आरोपी पहली बार 3 साल पहले उज्जैन में महाकाल मंदिर के प्रोग्राम के दौरान सिंगर से मिला था। धीरे-धीरे वह सिंगर के मध्य प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों में नियमित रूप से शामिल होने लगा। उसने “राहुल रघुवंशी” नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और खुद को हंसराज का छोटा भाई बताने लगा।
2023 में हंसराज की शादी में शामिल होकर उसने परिवार और टीम के मोबाइल नंबर हासिल कर लिए। इसके बाद 2024 की शुरुआत में उसने सिंगर के नाम पर लोगों से पैसे और महंगे गिफ्ट ठगने शुरू कर दिए। ओडिशा की एक महिला को भी वह अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया।
जब हंसराज रघुवंशी ने आरोपी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया, तो आरोपी ने सिंगर, उनकी पत्नी कोमल सकलानी और परिवार के सदस्यों को फोन और व्हाट्सऐप कॉल पर जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि उसे किसी ने हंसराज की हत्या के लिए 2 लाख रुपये दिए हैं।
आरोपी ने अगस्त 2025 में सोशल मीडिया पर सिंगर के परिवार की छवि खराब करने वाली फर्जी पोस्टें भी डालीं। धमकी भरे संदेशों के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी। फिलहाल पुलिस आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर रही है।
