न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 20 अक्तूबर। बिलासपुर सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ. बाबूराम गौतम के निधन से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। रविवार सुबह से ही लोगों का तांता उनके निवास स्थान पर लगा रहा। परिजनों, शुभचिंतकों, समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए और नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ. गौतम का अंतिम संस्कार बिलासपुर के लुहणू घाट में किया गया, जहां उनके पुत्र अनूप गौतम ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान माहौल भावुक हो उठा और हर किसी की आंखें नम थीं।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने डॉ. गौतम के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डॉ. गौतम एक सच्चे जनसेवक थे, जिन्होंने अपना जीवन समाज और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित किया। बतौर विधायक उन्होंने कई जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा और लोगों की समस्याओं को हमेशा प्राथमिकता दी।
धर्माणी ने कहा कि डॉ. बाबूराम गौतम का निधन न केवल कांग्रेस पार्टी, बल्कि संपूर्ण बिलासपुर जिला के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका योगदान और कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में विधायक त्रिलोक जम्वाल, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक तिलकराज, के.के. कौशल, बंबर ठाकुर, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल वर्धन, मंजीत डोगरा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
