न्यूज अपडेट्स
ठियोग (शिमला), 20 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के ठियोग क्षेत्र में एक महिला के साथ डराने-धमकाने की घटना सामने आई है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, एक युवक ने देर रात महिला के किराए के कमरे में जबरन घुसने की कोशिश की।
महिला ने बताया कि यह घटना दरमियानी रात करीब 12 बजे की है, जब एक शख्स लगातार लगभग 20 मिनट तक उसके कमरे का दरवाज़ा धकेलता रहा ताकि वह अंदर प्रवेश कर सके। भयभीत महिला ने तत्काल अपने मकान मालिक और अपनी माँ को फोन कर मदद मांगी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और महिला की शिकायत के आधार पर ठियोग थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी की पहचान दलीप उर्फ निवास निवासी गाँव टिक्करी, डाकघर जैस, तहसील ठियोग के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा और निजी स्थान की गोपनीयता को लेकर गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।
