न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 अक्तूबर। बिलासपुर शहर की मुख्य सब्जी मंडी इन दिनों बदहाली का शिकार है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि गंदे पानी से लबालब सड़कों पर रखी सब्जियां लोगों तक पहुँच रही हैं, जिससे स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। मंडी के ऊपर स्थित दुकानों और ढाबों से निकलने वाला गंदा पानी नीचे सड़क पर बहता हुआ सब्जियों तक पहुँच रहा है, जिससे उनके दूषित होने की आशंका बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, शहर के बीचोंबीच स्थित इस सब्जी मंडी के ऊपर लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास की दुकानें हैं। इन दुकानों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी पाइपों के ज़रिए नीचे सड़क पर की गई है। जहां एक छोटा गड्ढा बनाया गया था, वहां से पानी ओवरफ्लो होकर पूरे क्षेत्र में फैल रहा है। परिणामस्वरूप रोज़ सुबह जब सब्जी विक्रेता तिरपाल बिछाकर सड़क किनारे सब्जियां रखते हैं, तो वही पानी उनकी सब्जियों तक पहुंचकर उन्हें गंदा कर देता है।
सब्जी मंडी के आढ़तियों और दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर परिषद और मंडी प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे न केवल उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि ग्राहकों को भी अस्वच्छ सब्जियां मिल रही हैं। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि जल निकासी की स्थायी व्यवस्था हो सके।
एपीएमसी बिलासपुर के चेयरमैन सतपाल ने बताया कि करीब दो माह पहले उपायुक्त ने स्वयं मंडी का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।
वहीं नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमल गौतम ने कहा कि दुकानदारों को पहले भी निर्देश दिए गए थे और कुछ सुधारात्मक कार्य हुए थे। उन्होंने कहा कि अगर समस्या फिर से सामने आई है तो बुधवार सुबह ही कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा जाएगा ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।
