न्यूज अपडेट्स
लुधियाना, 28 अक्तूबर। लुधियाना से पटियाला जा रही पंजाब रोडवेज़ (PRTC) की बस सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक गलत दिशा में आते हुए बस से आमने-सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे में करीब 25 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लुधियाना के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, PRTC की बस अपने निर्धारित रूट पर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने साइड से बस को टक्कर मार दी।
