न्यूज अपडेट्स
स्वारघाट, 21 अक्टूबर। नैशनल हाईवे-105 पर स्वारघाट के समीप गौ तस्करी का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नालभासरा गांव के पास पिछले दो दिनों से खराब पड़े एक ट्रक (नंबर यूपी 14 जीटी-7602) में 13 गौवंश ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। इनमें से 11 की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो को स्थानीय लोगों और गौरक्षा दल के सदस्यों ने जीवित बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, दिवाली की शाम ग्रामीणों को ट्रक पर संदेह हुआ। जब उन्होंने तिरपाल हटाई तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। तस्करों ने पुलिस और लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए ट्रक के पिछले हिस्से में आलू के बोरे लाद रखे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने ट्रक की जांच शुरू की, मौके पर मौजूद गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। लोगों ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे।
सूचना मिलते ही पुलिस चौकी जोघों की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों और गौरक्षा दल के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि बाहरी राज्यों से आने वाले भारी वाहनों की जांच के लिए हाईवे पर स्थायी नाके स्थापित किए जाएं, ताकि गौ तस्करी जैसी अमानवीय घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
