न्यूज अपडेट्स
घुमारवीं, 21 अक्तूबर। दीपावली की रात घुमारवीं में एक मकान में अचानक आग लगने से करीब 10 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना सोमवार देर रात करीब 12 बजे एसबीआई बैंक के समीप स्थित मकान में हुई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक जगदंबा देवी निवासी घुमारवीं दीपावली का उत्सव मनाने के बाद विश्राम कर रही थीं। इसी दौरान घर की ऊपरी मंजिल से धुआं उठता देखकर उन्होंने तुरंत फायर चौकी घुमारवीं को सूचना दी। जब तक दमकल दल मौके पर पहुंचा, कमरे में रखी रजाइयां, कंबल, गद्दे और अन्य बिस्तर पूरी तरह जल चुके थे।
फायर चौकी घुमारवीं के प्रभारी अमृत लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण पटाखों की चिंगारी बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली के दौरान छोड़े गए पटाखों की चिंगारी मकान की ऊपरी मंजिल में गिरी होगी, जिससे आग भड़क उठी। हालांकि समय पर सूचना देने और दमकल दल की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई।
