न्यूज अपडेट्स
मंडी, 16 सितम्बर। निहरी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद राहत कार्यों का जायज़ा लेने पहुंचे उपायुक्त मंडी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, निहरी के ब्रगटा गांव में घर के मलबे में पांच लोग दबने की सूचना मिलते ही डीसी मंडी तुरंत मौके पर रवाना हुए।
हालांकि, रास्ते में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क बाधित हो गई। मजबूरीवश उन्हें पैदल ही सफर करना पड़ा। कीचड़ भरे रास्ते में जूते धँस गए, जिसके बाद उन्होंने नंगे पाँव चलकर घटनास्थल तक का सफर पूरा किया।
डीसी मंडी के इस जज्बे को देख स्थानीय लोग भावुक हो उठे। लोग कह रहे हैं कि प्रशासन का यह मानवीय चेहरा कठिन समय में पीड़ित परिवारों के लिए हिम्मत का काम करता है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।
