न्यूज अपडेट्स
धर्मपुर, 16 सितम्बर। लगातार हो रही भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। बारिश के कारण अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ गया, जिससे हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) धर्मपुर डिपो को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
ताजा जानकारी के अनुसार धर्मपुर डिपो की 20 बसें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिनमें से 4 से 5 बसें आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं। वहीं, कई बसें पानी के तेज बहाव में बह गईं। इस आपदा से डिपो को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
धर्मपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मेहर चंद ने बताया कि भारी बारिश के चलते खड्ड में अचानक पानी का स्तर बढ़ा और देखते ही देखते बस अड्डे का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया। उन्होंने कहा कि निगम को भारी क्षति हुई है और इस स्थिति से उबरने में समय लगेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय बारिश के कारण हालात और बिगड़ गए और बसें पानी में फंसकर बहने लगीं। फिलहाल प्रशासन व निगम की टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं। इस घटना ने धर्मपुर क्षेत्र में HRTC सेवाओं पर भी बड़ा असर डाला है, जिससे आम जनता की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
