न्यूज अपडेट्स
मंडी, 16 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने एक और परिवार को गहरा जख्म दे दिया है। मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में देर रात भूस्खलन की बड़ी घटना हुई। पहाड़ से गिरे मलबे ने एक घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त घर में पांच लोग मौजूद थे।
तीन की मौत, दो घायल
जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में 64 वर्षीय तांगू देवी, 33 वर्षीय कमला देवी और 8 माह का मासूम भीष्म सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 65 वर्षीय खूब राम और उनकी पत्नी दर्शन देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस त्रासदी में घर के मुखिया देवराज ने अपनी पत्नी और छोटे बेटे को खो दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
ग्रामीणों ने बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज बारिश के चलते अचानक पहाड़ी दरक गई और देखते ही देखते भारी मलबा मकान पर गिरा, जिससे पूरा मकान जमींदोज हो गया। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को मलबे से बाहर निकाला। लगातार बारिश और मार्ग बंद होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई पेश आई।
एसपी मंडी का बयान
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है। बारिश अभी भी जारी है और खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से संवेदनशील इलाकों में सतर्क रहने की अपील की है।
पहले भी हुई थी ऐसी त्रासदी
गौरतलब है कि 3 सितंबर को भी सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग में भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं साफ संकेत देती हैं कि प्रदेश में बारिश से आपदा का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।
