न्यूज अपडेट्स
धर्मपुर, 16 सितम्बर। धर्मपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा दिया। तेज़ बारिश से खड्ड का जलस्तर अचानक इतना बढ़ा कि धर्मपुर स्थित HRTC का पूरा बस अड्डा पानी में डूब गया। रातों-रात हुए इस हादसे ने न केवल क्षेत्र के लोगों को दहशत में डाल दिया बल्कि HRTC को भी करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात को अचानक तेज़ गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। कुछ ही घंटों में खड्ड का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी तेजी से बस अड्डे में घुस आया। देखते ही देखते बस अड्डे में खड़ी कई बसें पानी के तेज बहाव में बह गईं। वहीं, पानी के साथ आए मलबे ने भी दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
स्टाफ ने बचाई जान, मगर बसें नहीं बच सकीं
उस वक्त बस अड्डे में HRTC का स्टाफ भी मौजूद था। समय रहते उन्होंने अपनी जान बचाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन बसों को सुरक्षित करने का कोई मौका नहीं मिल सका। स्टाफ का कहना है कि हालात इतने अचानक बिगड़े कि समझ ही नहीं आया कि किस तरफ भागें।
ट्रैवलर चालक लापता
इसी बीच एक निजी ट्रैवलर भी पानी की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज़ था कि ट्रैवलर देखते ही देखते बह गई। हादसे में ट्रैवलर का चालक लापता बताया जा रहा है और उसकी तलाश युद्धस्तर पर की जा रही है।
हर साल होता है नुकसान
गौरतलब है कि धर्मपुर का यह बस अड्डा खड्ड के बिलकुल किनारे बना हुआ है। स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी लोकेशन पर सवाल उठाते आ रहे हैं। हर बरसात के मौसम में यहां नुकसान की स्थिति बनती है और HRTC को बड़ी क्षति उठानी पड़ती है। लेकिन इस बार तबाही का स्तर कहीं ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है।
करोड़ों की संपत्ति बर्बाद
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इस हादसे में HRTC की करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बसें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और कई तो बह भी गई हैं। अभी तक का आकलन शुरुआती है, वास्तविक नुकसान का आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है।
