न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 14 सितंबर। थाना स्वारघाट पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक जीप से ठूंस-ठूंसकर भरी गई 6 छोटी-बड़ी भैंसें बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मैहला के पास नाका लगाया हुआ था और आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी।
इस दौरान एक जीप को रोककर निरीक्षण किया गया तो उसमें से 6 भैंसें मिलीं। इनमें से एक कटड़ा भूख-प्यास से बेहाल था और मरने की कगार पर पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि जीप चालक उसे नाले की तरफ धकेल रहा था।
आरोपी की पहचान मोहम्मद लुकमन पुत्र जहीर मोहम्मद, निवासी गांव तुंगडी, डाकघर सेर, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
