न्यूज अपडेट्स
शिमला, 14 सितंबर। चर्चित विमल नेगी केस में सीबीआई ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए ASI पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में सीबीआई द्वारा की गई पहली गिरफ्तारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम ने आरोपी एएसआई को हिरासत में लिया और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में कई अहम सबूत मिलने के बाद यह गिरफ्तारी संभव हो पाई है।
गौरतलब है कि विमल नेगी केस लंबे समय से सुर्खियों में है और पीड़ित परिवार लगातार निष्पक्ष जांच की मांग करता आ रहा है। अब सीबीआई की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में यह उम्मीद जगी है कि सच सामने आएगा और दोषियों को सजा मिलेगी।
सीबीआई ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में मामले से जुड़े और लोगों पर शिकंजा कसा जा सकता है।
