न्यूज अपडेट्स
शिमला, 29 सितंबर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कोटखाई स्थित रूट्स कंट्री स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा जैसिका ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से हरियाणा के पानीपत की रहने वाली जैसिका का शव रविवार सुबह बरामद हुआ। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई
परिवार ने जताया शक
मृतका के परिवार का कहना है कि जैसिका खुशमिजाज लड़की थी और आत्महत्या जैसा कदम उठाना उसकी प्रवृत्ति में नहीं था। परिवार का आरोप है कि बच्ची के साथ स्कूल में कुछ गलत हुआ, जिसके चलते वह मानसिक दबाव में आई और यह कदम उठाया। जैसिका के मामा ने बताया कि दो दिन पहले ही उसे स्कूल में मेडल मिला था और वह बेहद खुश थी।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई जान
परिजनों को रविवार सुबह स्कूल प्रशासन की ओर से फोन आया कि जैसिका ने छत से छलांग लगा दी है और उसे कोटखाई के सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
CCTV फुटेज पर उठे सवाल
जब परिवार स्कूल पहुंचा तो प्रिंसिपल और वॉर्डन ने उन्हें CCTV फुटेज दिखाया। इसमें जैसिका गुमसुम नजर आ रही थी और दावा किया गया कि उसी ने आत्महत्या की है। हालांकि, परिवार का कहना है कि फुटेज चौथी मंजिल का है जबकि मौत पांचवीं मंजिल से गिरने से हुई है, जिससे अनहोनी की आशंका और गहरा गई है।
भाई भी पढ़ता है उसी स्कूल में
जैसिका पिछले डेढ़ साल से रूट्स कंट्री स्कूल में पढ़ रही थी। उसके साथ बड़ा भाई भी इसी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। हाल ही में बीमारी के चलते वह कुछ दिन अपने गांव गई थी और ठीक होकर वापस लौटी थी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
