न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 सितंबर। बरमाणा थाना क्षेत्र के तहत शिमला–मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नम्होल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से आठ पेटियां देसी शराब की बरामद की हैं। मामले में ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह नम्होल पुलिस चौकी की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान किरडपुल के पास पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान एच.पी. 24डी-5603 नंबर का एक ट्रक आया जिसे निरीक्षण के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक से आठ पेटियों में कुल 96 बोतलें देसी शराब बरामद हुईं।
जब पुलिस ने चालक से शराब ले जाने का परमिट मांगा तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके चलते पुलिस ने चालक साजिद निवासी गसौड़, डाकघर जुखाला, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई नम्होल पुलिस द्वारा की जा रही है।
