न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 सितंबर। बरमाणा थाना क्षेत्र के तहत जुखाला के पास रविवार सुबह एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान विनीत शर्मा निवासी जुखाला के रूप में हुई है। उसका शव एनएच शिमला–मटौर पर घ्याना गांव के पास सड़क किनारे बरामद हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक युवक की मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आएगी।
विनीत शर्मा की अचानक हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। खास बात यह है कि मृतक के घर पर उसके चाचा की बेटी की शादी रविवार से शुरू होनी थी। ऐसे में शादी के घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया है।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।
