न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 28 सितंबर। ऊना-हमीरपुर एनएच-503ए पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सलौणी कस्बा स्थित दियोटसिद्ध चौक पर एक ट्रक और स्कूटी की टक्कर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब साढ़े चार बजे एक ट्रक हमीरपुर से बड़सर की ओर जा रहा था। उसी दौरान महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर दियोटसिद्ध चौक से सलौणी बाजार में सामान की खरीदारी के लिए जा रही थी।
मोड़ पर अचानक ट्रक और स्कूटी में टक्कर हो गई। हादसे में महिला ट्रक के टायर के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।