न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 16 सितम्बर। हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के गांव बेलग में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। रिटायर्ड फौजी विपिन कुमार की पत्नी सोमलता (45) की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हत्या के समय मृतका घर पर अकेली थी। उनका बेटा बीते दिन ही चंडीगढ़ से लौटा था, जबकि पति विपिन कुमार वर्तमान में ऊना में कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है। फिलहाल हत्या की मंशा और हत्यारों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है।
भोरंज पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। डीएसपी लालमन ने घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने आसपास किसी संदिग्ध गतिविधि को देखा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इस सनसनीखेज हत्या ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और लोग भयभीत हैं। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
