न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 30 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय में बम की धमकी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नितिन शर्मा निवासी बलजीत नगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को अगस्त 2025 में मैसूर पुलिस ने दबोचा था, जिसके बाद अब उसे पूछताछ के लिए कुल्लू लाया गया है। अदालत ने उसे पाँच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि 2 मई 2025 को कुल्लू उपायुक्त कार्यालय को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। मामले की जाँच के दौरान पुलिस ने मैंगलोर और बैंगलोर से दो मोबाइल फोन बरामद किए। खुलासा हुआ कि इस अपराध में उपयोग किया गया एक मोबाइल फोन कर्नाटक के मेडिकेरी से चोरी किया गया था।
पुलिस की जाँच में यह भी सामने आया कि आरोपी नितिन शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। उस पर तमिलनाडु, पुडुचेरी और हैदराबाद में भी इसी तरह की धमकियाँ भेजने के आरोप हैं। अब पुलिस उसके अंतर्राज्यीय नेटवर्क और अन्य संबंधों की गहनता से पड़ताल कर रही है।
