न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 29 सितंबर। कुल्लू के पूर्व एसडीएम रहे विकास शुक्ला पर गंभीर दुष्कर्म और शोषण के आरोप लगे हैं। मुख्य सचिव के आदेश के बाद रविवार रात महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपों की जांच अब डीएसपी स्तर का अधिकारी करेगा।
पीड़िता ने विकास शुक्ला पर तीन साल तक शादी का झूठा वादा करने का आरोप लगाया है। उसने दावा किया कि इस दौरान उसे यौन और मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ा, घर तोड़ा गया और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। महिला ने सितंबर 2024 में शुक्ला पर अपने निवास पर बुलाकर साजिश रचने का भी आरोप लगाया।
इसके अलावा महिला ने सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, मारपीट, एनकाउंटर की धमकी और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उसका मेडिकल परीक्षण क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कराया गया है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएसपी स्तर के अधिकारी को जांच सौंपी जाएगी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान और तकनीकी सबूत एकत्र कर रही है।
विकास शुक्ला ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने आरोप लगाने वाली महिला को एक करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। शुक्ला का कहना है कि महिला ने झूठा मामला दर्ज करने की धमकी देकर उनसे पांच लाख रुपये से अधिक की वसूली की है। उनके वकील ने बयान दिया कि यह पूरा मामला ब्लैकमेलिंग और छवि खराब करने की साजिश है। शुक्ला कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हैं।
मुख्य सचिव के आदेश पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है और दोनों पक्षों को न्याय दिलाने का प्रयास होगा। उन्होंने साफ किया कि जब तक अपराध साबित नहीं होता, निर्दोषता बरकरार रहेगी।
इस प्रकरण ने कुल्लू प्रशासन और पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। अब सभी की निगाहें पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।
