न्यूज अपडेट्स
शिमला, 29 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़ने को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त टैक्स लगाए जाने के बाद एक बैग सीमेंट की कीमत 6 रुपये तक बढ़ गई है। इससे विपक्ष ने सरकार पर सीधा हमला बोला है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों को राहत देने के लिए सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया था, लेकिन प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अतिरिक्त टैक्स लगाकर उस राहत को खत्म कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैसला जनता की परेशानियों को और बढ़ाने वाला है।
जयराम ठाकुर ने सरकार पर रोजगार के मुद्दे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों में रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही हजारों पद खत्म कर दिए और 2000 से अधिक संस्थान बंद कर दिए हैं। इससे यह साफ हो गया है कि कांग्रेस सरकार जनता को लगातार निराश कर रही है।
इसी बीच, सीमेंट की बढ़ी कीमतों का मुद्दा राष्ट्रीय राजनीति में भी गूंज उठा है। हाल ही में बिहार की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनता को राहत देने के लिए कदम उठा रही है, जबकि प्रदेश सरकार अतिरिक्त बोझ डालने का काम कर रही है।
विपक्ष का कहना है कि सीमेंट के दाम बढ़ने से आम जनता पर सीधा असर पड़ेगा और निर्माण कार्य भी प्रभावित होंगे। अब देखना यह होगा कि राजनीतिक दबाव के बीच सुक्खू सरकार अपने फैसले पर कायम रहती है या फिर जनता को राहत देने के लिए कोई नया कदम उठाती है।
