न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 सितम्बर। जिला बिलासपुर में नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने महिला पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि वह घर में अकेली बर्तन साफ कर रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे और उसके माता-पिता को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी।
महिला पुलिस थाना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी नाबालिग छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के आरोपी एक शिक्षक की जमानत याचिका खारिज की थी। कोर्ट ने ऐसे मामलों को बेहद गंभीर मानते हुए कहा था कि बच्चों के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं समाज में असुरक्षा का वातावरण पैदा करती हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और पुलिस को और सख्त कदम उठाने होंगे, ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
