न्यूज अपडेट्स
मंडी, 22 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला पंचायत चौकीदार संघ की बैठक रविवार को माता भीमाकाली मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने की। इसमें चौकीदारों ने प्रदेश सरकार द्वारा पहले वेतन में 25 रुपये दैनिक बढ़ोतरी और अब उसकी रिकवरी के आदेश जारी करने पर कड़ी नाराजगी जताई।
संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने बताया कि मार्च 2024 में सरकार ने दिहाड़ीदार पंचायत चौकीदारों के वेतन में 25 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की घोषणा की थी। चौकीदारों को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो गया था, लेकिन अब लगभग एक साल बाद इसकी रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं। विभाग का कहना है कि यह अदायगी बिना नोटिफिकेशन के शुरू कर दी गई थी, इसलिए अब वसूली की जा रही है।
चौकीदारों ने सरकार से इस रिकवरी को तुरंत रोकने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्ति आयु सीमा 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने तथा 12 साल का सेवाकाल पूरा कर चुके पंचायत चौकीदारों को नियमित करने की गुहार भी लगाई।
संघ के सचिव राजकुमार ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि, “सरकार को सीएम चला रहे हैं या पंचायती राज विभाग के अधिकारी? आदेश अपनी मर्जी से निकाले जा रहे हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने चौकीदारों की मांगों पर गौर नहीं किया तो संघ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के साथ बड़ा आंदोलन भी करेगा।
