न्यूज अपडेट्स
शिमला/चंडीगढ़, 22 सितंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री और स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने आज शादी के बंधन में बंध गए। शादी का समारोह चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित हुआ, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए।
विक्रमादित्य ने डॉ. अमरीन कौर से विवाह किया, जो पंजाब यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। अमरीन कौर का परिवार शिक्षा और न्यायिक सेवा से जुड़ा रहा है। उनके पिता जोतिंदर सिंह सेखों पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, जबकि माता सरदारनी उपिंदर कौर समाजसेवा से जुड़ी रही हैं। डॉ. अमरीन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है।
शादी समारोह के बाद विक्रमादित्य सिंह और उनकी नई-नवेली दुल्हन शाम को शिमला लौटेंगे, जहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित होगा।
यह विक्रमादित्य की दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी पत्नी सुदर्शना सिंह ने कई आरोप लगाते हुए कहा था कि विक्रमादित्य का संबंध अमरीन कौर से पहले से था और वे उनसे विवाह करना चाहते थे। सुदर्शना ने यह भी आरोप लगाया कि विवाह के दौरान और बाद में उन्हें अपमान और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ा।
आज का विवाह केवल परिवार और करीबी मित्रों की मौजूदगी में संपन्न हुआ और दोनों ने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की।
