न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 सितंबर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में वीरगति प्राप्त करने वाले बिलासपुर जिला के गंगलोह (थेह) गांव के शहीद हवलदार बलदेव चन्द (35) को प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि हवलदार बलदेव चन्द ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा और उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
उन्होंने बताया कि वह इस समय पालमपुर में आयोजित एक कॉन्क्लेव में सरकारी प्रतिनिधि के रूप में शामिल हो रहे हैं और जैसे ही उनका यह दौरा समाप्त होगा, वे व्यक्तिगत रूप से शहीद के परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट करेंगे।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार और पूरा हिमाचल शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है।
