न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 12 सितम्बर। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पंचायत स्तर तक पहुंचकर भारी बारिश से प्रभावित परिवारों का हाल-चाल जान रहे हैं। उन्होंने न केवल बरसात से हुए नुकसान का निरीक्षण किया बल्कि प्रभावित परिवारों का दुःख-दर्द भी साझा किया।
मंत्री ने बताया कि पहले चरण में अब तक 18 कच्चे व पक्के मकान पूरी तरह नष्ट हुए हैं। इनमें चार पक्के और 14 कच्चे मकान शामिल हैं। ग्राम पंचायत पलासला, कोटलू, गाहर और डंगार में एक-एक पक्का मकान, जबकि ग्राम पंचायत कुठेहड़ा, भूलस्वाय, हंबोट, घुमारवीं, अमरपुर, पटटा, महराना, कपाहड़ा, औहर, दधोल तथा नगर परिषद घुमारवीं में एक-एक और गाहर पंचायत में तीन कच्चे मकान क्षतिग्रस्त पाए गए हैं।
इन नुकसानों का आकलन लगभग 32 लाख रुपये किया गया है। मंत्री धर्माणी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से 70 हजार रुपये की फौरी राहत राशि और 14 तिरपाल वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही राजस्व विभाग की टीमें लगातार फील्ड में रहकर नुकसान का आकलन कर रही हैं, ताकि कोई भी पीड़ित परिवार सहायता से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क व पेयजल आपूर्ति योजनाओं को आंशिक या पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आपदा प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
धर्माणी ने भरोसा दिलाया कि सरकार आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रत्येक पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और राहत व पुनर्वास कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किए जा रहे हैं।
