न्यूज अपडेट्स
चंबा, 12 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेल से फरार चल रहा कैदी इब्राहिम अब खुलेआम पीड़ित परिवार को धमकी भरे पत्र भेजकर दहशत फैला रहा है।
जानकारी के अनुसार, इब्राहिम को जेल से फरार हुए साढ़े तीन महीने बीत चुके हैं। पुलिस की लगातार तलाश के बावजूद वह गिरफ्त से बाहर है। फरारी के दौरान उसने न केवल एक बुजुर्ग पर गोली चलाई बल्कि अब धमकी भरे खत भेजकर पूरे परिवार को आतंकित कर रहा है।
परिवार ने दी शिकायत
पीड़ित अहमद (पुत्र नवाबदीन) बीते दिन अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और ताजा धमकी पत्र की शिकायत दर्ज करवाई। अहमद ने बताया कि उसकी पत्नी को पशुशाला पर एक पत्र मिला, जिसमें पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई थी। इससे परिवार में भारी भय और तनाव का माहौल है।
इब्राहिम का आपराधिक इतिहास
27 मई को इब्राहिम चंबा जेल से फरार हुआ था। 24 जून को उसने अहमद के पिता पर गोली चलाई, हालांकि वे बाल-बाल बच गए। उस पर अपनी भतीजी को भगाने और दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप भी हैं। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि के बाद उसे जेल भेजा गया था, लेकिन वह फरार हो गया।
पत्र में धमकी और दबाव
नवीनतम पत्र में इब्राहिम ने आक्रामक अंदाज में परिवार को चेतावनी दी है। उसने जमीन-संपत्ति को लेकर दावे जताए और स्पष्ट लिखा कि अगर उसकी शर्तें नहीं मानी गईं तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे।
पुलिस की कार्रवाई
SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि धमकी पत्र की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं से पड़ताल जारी है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है और घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस लगातार दबिशें दे रही है।
परिवार की मांग
पीड़ित अहमद का कहना है कि सुरक्षा से ज्यादा जरूरी इब्राहिम की गिरफ्तारी है। परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहा है, बच्चे पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे और हर वक्त अगली धमकी या हमले का डर सताता रहता है।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब तक फरार कैदी इब्राहिम पुलिस की पकड़ से बाहर रहेगा और कब उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
