न्यूज अपडेट्स
शिमला, 12 सितम्बर। राजधानी शिमला में बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़ा करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर हुआ है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी पर संस्था के खाते से 3.70 करोड़ रुपये अवैध तरीके से अन्य खातों में स्थानांतरित कर हड़पने का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल मैनेजर ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। एफआईआर के मुताबिक, आरोपी सीनियर मैनेजर ने 22 और 27 अगस्त को बिना अनुमति संस्था के खाते से लाखों रुपये एक महिला के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद रकम को अन्य खातों में घुमाया गया और नकद निकासी के जरिये बाहर निकाल लिया गया।
बैंक प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। फिलहाल महिला के खाते में शेष बचे लगभग 90.95 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज कर दिए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी अधिकारी ने 7 सितम्बर को लिखित रूप से अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने माना कि उसने अज्ञात व्यक्तियों की मिलीभगत से निजी लाभ के लिए यह हेराफेरी की।
फिलहाल मामला छोटा शिमला थाने में दर्ज है और आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5) के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस व बैंक अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि इस पूरे गबन में और कौन-कौन शामिल था और रकम निकालने की साजिश किस तरह रची गई।
यह घटना न केवल बैंकिंग सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है बल्कि आम जनता के विश्वास को भी गहरा झटका देती है।
